Ad

आशुतोष ने ट्वीट किया”आप”से इस्तीफ़ा,केजरीवाल ने ट्विटर पर किया अस्वीकार

[नई दिल्ली] आशुतोष ने ट्वीट किया आप पार्टी से इस्तीफ़ा ,केजरीवाल ने ट्विटर पर अस्वीकार कर दिया
अब आशुतोष को मनाने की प्रक्रिया होगी|
आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने नेता आशुतोष का निजी कारणों से दिया गया इस्तीफा अभी मंजूर नहीं किया है। केजरीवाल ने ट्वीट किया :ऐसे कैसे हम आपका इस्तीफा स्वीकार कर सकते हैं ,कम से कम इस जन्म में तो नहीं
आशुतोष ने कल ही पीएसी को अपना इस्तीफा भेजा था।
आशुतोष ने स्वयं आज ट्वीट कर पार्टी से नाता तोड़ने की जानकारी सार्वजनिक की।
सूत्रों के अनुसार, आशुतोष के इस्तीफे पर विचार करने के लिये जल्द ही पीएसी की बैठक आहूत की जायेगी।
केजरीवाल सरकार के गठन के बाद आप से अलग हुये प्रमुख नेताओं की फेहरिस्त में आशुतोष, चौथा बड़ा नाम हैं। इससे पहले आप के संस्थापक सदस्य योगेन्द्र यादव, प्रशांत भूषण और शाजिया इल्मी पार्टी से नाता तोड़ चुके हैं। इसके अलावा प्रो. आनंद कुमार, पूर्व विधायक विनोद बिन्नी और पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा भी पार्टी से दूरी बना चुके हैं।
पिछले कुछ समय से पार्टी की गतिविधियों से अलग चल रहे कुमार विश्वास भी आप नेतृत्व से नाराज बताए जाते हैं। वह आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की कार्यशैली पर प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से समय समय पर सवाल उठाते रहे हैं।
फाइल फोटो