Ad

ऐएसआई ने कैप्टेन के मंत्री बाजवा के पाँव छू कर सहायता मांगी तो करा दिया सस्पेंड

[बटाला,पंजाब]ऐएसआई ने कैप्टेन के मंत्री बाजवा के पाँव छू कर सहायता मांगी तो करा दिया सस्पेंड |
सरकार के मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा के आवास पर उनका पैर छूने के बाद फतेहगढ़ चूड़ियां पुलिस थाने में तैनात एक सहायक उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है ।
पुलिस की वर्दी में सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) पलविंदर सिंह कल मंत्री के आवास पर पहुंचे और उनसे कुछ मदद मांगते हुये उनका पांव छू लिया।
इस पर बाजवा ने बार्डर रेंज के महानिरीक्षक एसपीएस परमार को फोन कर एएसआई को निलंबित करने के लिए कहा ।
पलविंदर को तत्काल उसके मोबाइल फोन पर निलंबन का आदेश मिला और उसे तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन भेज दिया गया।