Ad

कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी ने सौ सांसदों के साथ राष्ट्रपति से “मोदी” सरकार की शिकायत की

[नई दिल्ली] कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी ने आज सौ सांसदों के साथ ,राष्ट्रपति से ,मोदी सरकार की शिकायत की|
प्रमुख विपक्षी दल की नेत्री श्रीमती सोनिया गांधी ने आज अनेकों दलों के लगभग १०० सांसदों के साथ राष्ट्रपति भवन तक पैदल मार्च किया और भूमि अधिग्रहण बिल २०१३ पर लाये जा रहे संशोधनों के खिलाफ राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा |उन्होंने कहा कि एन डी ऐ सरकार द्वारा लाये जा रहे भूमि अधिग्रहण बिल संशोधनों के विरोध में आये हैं जिसे रोकने के लिए उन्होंने राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की मांग भी की| सपा+टी एम सी+सी पी आई+सी पी आई [एम] आदि मार्च में शामिल हुए |बसपा प्रमुख सुश्री मायावती ने यूं पी में कांग्रेस से अलग दिखने के लिए मार्च में कांग्रेस के साथ खड़े होने से इंकार किया है |
इससे पूर्व कांग्रेस अध्यक्षा ने लोक सभा में आंध्र प्रदेश का मुद्दा भी उठाया |