Ad

दिल्ली की बार एसोसिएशनों की समन्वय समिति ने किरण बेदी पर तानाशाह होने का आरोप लगाया

[नई दिल्ली]दिल्ली की बार एसोसिएशनों की समन्वय समिति ने किरण बेदी पर तानाशाह होने का आरोप लगाया दिल्ली की सभी बार एसोसिएशनों की समन्वय समिति (सीसी) ने पावर का दुरूपयोग लगा कर किरण बेदी की भरपूर निंदा की और प्रेस कांफ्रेंस में पावर के दुरूपयोग के 10 गंभीर आरोप लगाये गए|
दिल्ली की सभी बार एसोसिएशनों की समन्वय समिति द्वारा आज शनिवार, 24 बुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा की सीएम प्रत्याशी सुश्री किरण बेदी पर अतीत में अयोग्यता+अक्षमता+प्रभावहीनता+अवज्ञा + बदतमीज़ी के आरोप लगाये गए
सुश्री बेदी के अतीत के आचरण और सेवा रिकार्ड का हवाला देते हुए उन्हें किसी भी प्रशासनिक पद के लिए अयोग्य बताया गया
1। सुश्री किरण बेदी द्वारा एक वकील को हथकड़ी लगा कर कोर्ट में पेश करना
2। मजिस्ट्रेट के खिलाफ अपमानजनक और धमकी टिप्पणी
3। निहत्थे और शांतिपूर्ण वकीलों पर क्रूर लाठीचार्ज कराना
4। तीस हजारी अदालत में 100 टेम्पो में २००० असामाजिक तत्वों की भीड़ लाने के लिए एक स्थानीय पार्षद के साथ एक आपराधिक षड्यंत्र की रचना
5। झूठे साक्ष्य बनाने के लिए रिकॉर्ड और लाँग बुक में छेड़ छाड़
6। तानाशाही व्यवहार के कारण किसी भी संवेदनशील पोस्टिंग, पर तैनात नहीं करने के आदेश हैं
7। 1988 में डीसीपी (उत्तर) के रूप में अपने कार्यकाल के बाद किसी भी संवेदनशील पोस्टिंग के कभी नहीं सौंपा गया
8। सुश्री बेदी ने लाठी चार्ज में घायल वकीलों के खिलाफ झूठे मामले बनाये
9। रामलीला झांकी में भाग लेने वाले निर्दोष व्यक्तियों पर एक क्रूर लाठीचार्ज का आदेश दिया है
10। डकैती और हत्या की घटना के 5 घंटे के बाद एसएचओ के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है,
चेयरमैन आर के वाधवा ने बताया कि बेदी को बेनकाब करने के लिए सम्मेलनों की एक श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा ।