Ad

प्रदर्शनकारियों ने पोलिस को उकसाया होगा:दिल्ली में छात्राओं की पिटाई का मामला

[नयी दिल्ली]प्रदर्शनकारियों ने पोलिस को उकसाया होगा:दिल्ली में छात्राओं की पिटाई का मामला |दिल्ली पोलिस द्वारा इस आशय का एक वीडियो भी जारी किया गया|
दिल्ली पोलिस ने छात्राओं की पिटाई के मामले में अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा के प्रदर्शनकारियों ने पोलिस को उकसाया होगा|
छात्रों और छात्राओं की बेरहमी से पिटाई करने वाला वीडियो वायरल होने के बाद भड़के आक्रोश के बीच दिल्ली के पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी आज अपने लोगों का उस वक्त बचाव करते हुए नजर आए जब उन्होंने सुझाया कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों को उकसाया होगा।
बस्सी ने ट्विटर पर कहा, ‘‘प्रदर्शन का अधिकार जस्टिस ओलिवर वेंडे होम्स जूनियर के इस कथन के साथ सह-अस्तित्व में होता है कि- आपका अधिकार तब तक है जब तक दूसरे को नुकसान नहीं पहुंचे।’’ पुलिस आयुक्त ने अमेरिकी न्यायविद के इस कथन को उद्धृत किया हालांकि इस कथन के मूल को लेकर विवाद है।
दिल्ली पुलिस को आरएसएस और भाजपा की ‘निजी सेना’ करार देने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ट्वीट का हवाला देते हुए बस्सी ने कहा कि जब वह मिलेंगे तो मुख्यमंत्री की ‘गलतफहमी’ दूर करने की कोशिश करेंगे।
बस्सी ने एक और ट्वीट में कहा, ‘‘दिल्ली पुलिस ने 2015 में 11,156 छोट-बड़े कार्यक्रमों में सुरक्षा व्यवस्था संभाली, अधिकांश शांतिपूर्ण रहे। जब कभी मैं मुख्यमंत्री से मिलूंगा तो मैं उनकी गहतफहमी दूर करने की कोशिश करूंगा। दिल्ली पुलिस अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और शांतिपूर्ण सभा की रक्षा करने को बाध्य है। प्रदर्शन करने की अनुमति जंतर-मंतर तक सीमित है । इसका ध्यान रखते हुए दिल्ली पुलिस और लोकतंत्र की मदद करिए।’’ दलित छात्र रोहित वेमुला की खुदकुशी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों की दिल्ली पुलिस द्वारा बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद कल बस्सी ने इस मामले की जांच का आदेश दिया था