Ad

ससंद की कार्यवाही के लिये हाँ हाँ करते आज विपक्ष ने “हेगड़े” को लेकर हंगामा कर दिया

[नई दिल्ली] ससंद की कार्यवाही को चलने देने के लिये हाँ हाँ करते करते आज विपक्ष ने “हेगड़े” को लेकर हंगामा कर दिया जिसके फलस्वरूप दोनों सदनों में गतिरोध बना रहा |बीते दिन तक कांग्रेस के न्रेतत्व में विपक्ष डॉ मनमोहन सिंह पर पी एम् नरेंद्र मोदी के ब्यान को लेकर गतिरोध बनाये हुए था ,लेकिन संसद की कार्यवाही चलने देने के लिए कोई मार्ग तलाशे जाने की वकालत भी करता दिखाई दिया |इससे एक बारगी तो ऐसा लगने लगा था के अब संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चलने लगेगी लेकिन आज केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े को लेकर शोर शराबा शुरू हो गया |हेगड़े ने बीते दिन संविधान को बदलने की पुरजोर वकालत की थी इसीको लेकर विपक्ष ने उनसे माफ़ी या मंत्री की बर्खास्तगी की मांग की |
.संसद के दोनों सदनों में आज
[लोक सभा में] राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र दिल्ली विधियां
माल और सेवा कर (राज्यों को प्रतिकार)
प्राचीन संस्मारक तथा पुरातत्वीय स्थल और अवशेष
[राज्यसभा]भारतीय पेट्रोलियम एवं ऊर्जा संस्थान विधेयक-2017 राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (संशोधन) विधेयक-२०१७ पर बिजनेस होना था