Ad

हरियाणा के सीएम का असंतुष्ट किसानों को उनकी जमीन के जबरन अधिग्रहण को निरस्त करने का आश्वासन

[फरीदाबाद]मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने असंतुष्ट किसानों को उनकी जमीन के जबरन अधिग्रहण को निरस्त करने का आश्वासन दिया | गौरतलब है कि वर्षों पूर्व कांग्रेस की हुड्डा सरकार द्वारा नहर पार ग्रेटर फरीदाबाद के किसानों कि जमीन जबरन अधिकृत कर ली थी जिसके एवज में उचित मुआवजा भी नहीं दिया गया था इसी के विरोध में किसान लामबंध हुएऔर उस का लगातार विरोध किया जा रहा है|इसीको लेकर अब नए मुख्य मंत्री से मुलाकात की गई और स्थिति से अवगत कराया गया |किसानों के अनुसार उन्हें पहले उचित मुआवजा नहीं दिया गया लेकिन अब उन्हें अपनी बेशकीमती जमीन वापिस चाहिए |
विधायक मूलचंद शर्मा की अगुवाई में मुख्यमंत्री खट्टर से हरियाणा भवन दिल्ली में मिले और ज्ञापन भी सौंपा।सीएम ने किसानों को उनकी समस्या का हल करने का आश्वासन दिया है।
संघर्ष समिति के कार्यकारी अध्यक्ष श्री शिवदत्त वशिष्ठ ने मुख्यमंत्री को बताया कि हुडा ने जो जमीन अधिगृहीत की थी, किसानों ने विरोध स्वरूप उसका मुआवजा नहीं उठाया था । इस संदर्भ में किसान पिछले दशक से संघर्ष कर रहे है। इसी विरोध के चलते जमीनों पर कब्ज़ा देने से इंकार किया गया हुडा सरकार ने जमीनों का अधिग्रहण किया था। अब मुआवजा नहीं बल्कि जमीन ही वापस चाहिए। इसके साथ ही यह भी सुझाया गया कि यदि जमीन का अधिग्रहण जरूरी है तो किसानों को उनके मनमाफिक मुआवजा दिया जाए। मुख्यमंत्री ने किसानों की समस्या का हल करने का आश्वासन दिया है।, सरपंच श्याम सिंह भी मौजूद थे