Ad

ऐऐपी ने प्रदर्शन करके भाजपा की चर्चित चार महिला मंत्रियों का इस्तीफा माँगा

[नयी दिल्ली] ऐऐपी ने प्रदर्शन करके भाजपा की चर्चित चार महिला मंत्रियों का इस्तीफा माँगा
आम आदमी पार्टी [आप] ने किया भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन करके तीन महिला मंत्रियों के इस्तीफे की मांग की
आम आदमी पार्टी ने केंद्रीय मंत्रियों सुषमा स्वराज+स्मृति ईरानी +राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के इस्तीफे की मांग करते हुए आज भाजपा के खिलाफ अपना प्रदर्शन तेज कर दिया तथा इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री की चुप्पी को लेकर सवाल उठाया है।
पार्टी के अग्रणी संगठनों ने यहां जंतर मंतर पर रैली के लिए बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों को सक्रिय किया। बाद में प्रदर्शनकारी संसद की ओर बढ़े लेकिन पुलिस ने उनहें संसद मार्ग पुलिस थाने के समीप रोक लिया।
पार्टी के दिल्ली समन्वयक दिलीप पांडेय की अगुवाई में प्रदर्शनकारियों ने भजपा के विरुद्ध नारे लगाये |पंकजा मुंडे पर 200 करोड़ रूपये के घोटाले में कथित रूप से लिप्त होने का आरोप है।
पांडेय +सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पीएम ‘चुप’ हैं क्योंकि राजे जैसी नेता ने 110 विधायकों की रैली के जरिये अपना शक्ति प्रदर्शन कर दिखाया है।
उन्होंने कहा ‘‘मजबूरी के चलते मोदी जी चुप हैं। पांडेय ने कहा कि मोदी की खामोशी भाजपा को महंगी पड़ेगी क्योंकि कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की चुप्पी की कीमत चुकाई है।