Ad

“आप”सरकार के ढिलमुल रवैय्ये से हुई बसों की हड़ताल से लाखों दिल्ली वासी व्यवस्था को कोसने पर मजबूर

[नई दिल्ली] अरविन्द केजरीवाल के कल के बड़बोले पन की आज ही पोल खुल गई|”आप” की सरकर के ढिल मूल रवैय्ये से हुई बसों की हड़ताल से लाखों दिल्ली वासी व्यवस्था को कोस रहे हैं|बीते दिन सीएम अरविन्द केजरीवाल ने मीडिया को धत्ता बताते हुए दावा किया था के दिल्ली की जनात उनकी सरकार से बेहद खुश है लेकिन आज ही उस दावे की पोल खुल गई और डी टी सी बसों के ड्राइवरों का असंतोष उजागर हो गया |

Delhi Govt

Delhi Govt

रोड रेज के एक मामले में दिल्ली परिवहन निगम [ डी टी सी]के एक ड्राईवर की नृशंश हत्या से आक्रोशित ड्राइवर आज हड़ताल पर हैं
जिसके फलस्वरूप राजधानी की सडकों से डी टी सी बसें नदारद हैं जाहिर है जिसका लोड मेट्रो ट्रैन+औटो + और अन्य वैकल्पिक व्यवस्था पर आ पढ़ा है |महीने के दूसरे सप्ताह के पहले ही कारोबारी दिवस पर जहाँ कर्मियों को दिक्कत आ रही हैं वही कारोबारियों को भी अच्छी खासी परेशानी उठानी पढ़ रही हैं |
मालूम हो के डीटीसी की बसों के ड्रायवरों के साथ पहले भी मारपीट की घटनाएँ होती रही हैं |लेकिन इस मर्डर ने उनके सभी बाँध तोड़ डाले हैं |इसीलिए अब ड्राइवरों सुरक्षा की मांग के साथ मृतक ड्राइवर के परिजनों की सोशल +इकोनोमिक सिक्योरिटी के लिए एक करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की गई है|इस मांग पर दिल्ली सरकार अभी तक कोई निर्णय नहीं ले पाई है जिसके फलस्वरूप दिल्ली परिवहन मंत्री गोपाल राय के विरुद्ध नारे भी लगाये जा रहे हैं
बीते दिन सुबह साढ़े नौ बजे मुंडका में एक बाइक से मामूली टक्कर के बाद बाइक सवार ने टक्कर मारने वाली बस के ड्राइवर [झज्जर निवासी] अशोक कुमार को घसीट कर बस से बाहर निकाला और जबरदस्त पीटा जिसके फलस्वरूप उसकी मृत्यु हो गई |दुर्भाग्य से पंजाब के मोगा की तरह यहां भी कोई यात्री या राहगीर बचाने नहीं आया
सोर्स एजेंसी