Ad

“आप” के एचएस फुल्का ने अपने इस्तीफे का ठीकरा नरेंद्र मोदी के सर ही फोड़ा

[दिल्ली,लुधिआना] “आप” के एचएस फुल्का ने भी अपने इस्तीफे का ठीकरा नरेंद्र मोदी के सर ही फोड़ा| गौरतलब है के पिछले दिनों एचएस फुल्का ने आप पार्टी के सभी पदों से इस्तीफ़ा दे दिया था |जिसे लेकर भाजपा ने अरविन्द केजरीवाल की तानाशाही को निशाना लगाया था इसीका जवाब फुल्का ने दिया है
एडवोकेट फुल्का की दलील के अनुसार उन्होंने मोदी सरकार का रवैया और 84 नरसंहार के पीड़ितों के लिए न्याय के प्रति उदासीनता को लेकर इस्तीफा दे दिया है।
पिछले दिनों फुल्का ने अपनी “आप” पार्टी के सभी पदों से त्याग पत्र दे दिया था|इसके लिए भाजपा ने चुटकी लेते हुए कहा था के अरविन्द केजरीवाल की तानाशाही के खिलाफ इस्तीफ़ा दिया गया है |गौरतलब है के फुल्का १९८४ के दंगों के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए प्रयासरत हैं|
भाजपा के इन आरोपों को फुल्का ने गलत बताया
मोदी सरकार पर दंगों के मुख्य आरोपी सज्जन कुमार +जगदीश टाइटलर को सजा नहीं दिलवा पाने केआरोप भी लगाये गए हैं केंद्र सरकार से कोई सहयोग नहीं मिलने और पार्टी में व्यवस्तता के कारण इस्तीफा देना पढ़ा