Ad

मोदी के सत्ता “मोदक”नहीं मिलने पर अकाली शांत मगर “सेना” भड़की

[नई दिल्ली,चंडीगढ़,मुंबई ]मोदी के “मोदक” नहीं मिलने पर अकाली शांत मगर शिव सेना भड़की केन्द्रीय मंत्रिमंडल विस्तार में हिस्सा ना पाने पर अकाली दल तो शांत है मगर शिव सेना का आक्रोश सातवें आसमान पार जा पहुंचा है|
मंत्रिमंडल के इस रेशफ्फ्लिंग में भाजपा के पंजाब में सहयोगी शिरोमणि अकाली दल और महाराष्ट्र में शिव सेना का कोई सदस्य शामिल नहीं किया गया है
जिसे लेकर पंजाब के उपमुख्य मंत्री सुखबीर सिंह बादल ने सधी हुई शांत प्रतिक्रिया दी है जबकि शिव सेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपनी भड़ास निकालते हुए नए मंत्रियों को कबाड़ बता दिया है |
पंजाब के उप मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने इस बात को कोई तवज्जों नहीं दी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मंगलवार को किए गए मंत्रिमंडल विस्तार में उनकी पार्टी से किसी को शामिल नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य को विकास के लिए पहले से ही केन्द्र से काफी कुछ मिल रहा है।
यह पूछे जाने पर कि आज सुबह हुए मंत्रिमंडल विस्तार में कोई अकाली नेता क्यों शामिल नहीं किया गया, उन्होंने कहा, ‘‘ पंजाब को केन्द्र से काफी आबंटन मिल रहा है। ‘‘ पंजाब को केन्द्र से विभिन्न परियोजनाओं के लिए 50,000 करोड़ रपये मिला।
इसके ठीक विपरीत भाजपा को लगातार आँखें दिखा रहे शिव सेना प्रमुख ने नए मंत्रिमंडल को कबाड़ खाने से लय गया सामान बता डाला है|