Ad

सिद्धू बजट सेशन में आये और मानसून में रा स छोड़ गए,सावन “आप” में मनेगा

[नयी दिल्ली]सिद्धू बजट सेशन में आये और मानसून में रा स छोड़ गए,सावन “आप” में मनेगा
भाजपा नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने आज राज्यसभा से मनोनीत नीत सदस्य के रूप में इस्तीफा दे दिया गया जिसे तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया गया है।
उपसभापति पी जे कुरियन ने आज सदन को बताया कि सिद्धू ने सभापति को भेजे एक पत्र में अपना इस्तीफा दिया। उन्होंने बताया कि सभापति हामिद अंसारी ने उनके इस्तीफे को 18 जुलाई से स्वीकार कर लिया।
सिद्धू एवं भाजपा नेता सुब्रहमण्यम स्वामी सहित छह लोगों को अप्रैल में उच्च सदन के लिए मनोनीत किया गया था|सिद्धू पंजाब की राजनीती से अलग थलग किये जाने से नाराज थे|राज्य सभा की सदस्यता के पश्चात उन्हें मंत्रीमंडल से भी दूर रखा गया|अब सिद्धू के “आप” में जाने की प्रबल सम्भावनाएं जताई जा रही है| एक्स क्रिकेटर+लाफ्टर गुरु नवजोत सिंह सिद्धू यदि “आप” में जाते हैं तो निश्चित टूर पर आप का कद पंजाब में बढ़ेगा इसके साथ ही भाजपा को राज्य सभा में झटका लगेगा