Ad

मुख्यमंत्री बादल ने धरनारत कांग्रेस विधायकों से विस की कार्यवाही में शामिल होने की अपील की

[चंडीगढ़,पंजाब]मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने धरनारत कांग्रेस विधायकों से विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने की अपील की
पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कांग्रेस के विधायकों से विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने की आज अपील की।
विधानसभा में सदन की कार्यवाही कल से दोबारा शुरू हो रही है।
वयोवृद्ध बादल ने विपक्षी विधायकों से अपना धरना प्रदर्शन खत्म करने का अनुरोध करते हुए कहा,
‘‘ आपको हुई असुविधा से मुझे बेहद पीड़ा है और मैं आपसे इसे खत्म करने का अनुरोध करता हूं।’’
पंजाब कांग्रेस के २६ विधायकों ने सदन में रात गुजारने के बाद भी विधानसभा खाली करने से इनकार कर दिया और वे राज्य सरकार के खिलाफ उनकी पार्टी द्वारा बढ़ाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर बहस कराने की अपनी मांग पर अड़े हैं।गौरतलब हे के अविश्वास प्रस्ताव par ध्वनिमत से गिर जाने के पश्चात् कांग्रेसी विधायकों ने असेंबली परिसर में धरना दिया और लोक तंत्र की हत्या के नारे भी लगाए| मुख्यमंत्री कांग्रेस के विधायकों से मिलने के लिए दोपहर में खुद विधानसभा गए और उनसे विनम्रतापूर्वक अपील की।