Ad

सपा चुनावों से पहले ही अपनी रीड शिवपाल यादव की छवि सुधारने में जुटी

[सैफई,यूपी]सपा चुनावों से पहले ही अपनी रीड शिवपाल यादव की छवि सुधारने में जुटी
शिव पाल से दागी वापिस लेकर उन्हें यूपी का प्राभारी बनाया गया है
इस पर मुख्य मंत्री के चाचा शिव पाल ने कहा हे के भाई मुलायम सिंह यादव के फैसले का पालन करूंगा :
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव से कई मंत्रालयों का प्रभार ले लिया गया है ये सभी मंत्रालय महत्वपूर्ण होने के साथ मलाईदार मंत्रालय भी कहे जाते हैं |सम्भवत इसीलिए इनके कारण पार्टी और शिवपाल की छवि पर दाग लगने स्वाभाविक हैं |इससे पूर्व एक दागी नेता के दल के विलय को लेकर भी चाचा भतीजा सामने आ चुके हैं जिससे भतीजे मुख्य मंत्री की छवि तो सुधरी लेकिन चाचा शिव पाल की किरकिरी हो चुकी है |चुनावों में ऐसे छवि लेकर उतारना घातक सिद्ध हो सकता है|सम्भवत इसीलिए छवि सुधार कार्यक्रम के अंतर्गत परिवार की लड़ाई पार्टी में दिखाई देने लगी है | इसीलिए अब पार्टी की रीड शिव पाल की छवि सुधारने के लिए मुलायम सिंह यादव ने कमान अपने हाथ में ले ली है जिसके फलस्वरूप शिव पाल के सुर भी बिगड़े नहीं हैं
प्रदेश कैबिनेट से इस्तीफा देने की अटकलों के बीच शिवपाल ने आज कहा कि विभाग देना या लेना मुख्यमंत्री का अधिकार होता है और वह मुलायम सिंह यादव के फैसले का पालन करेंगे।
शिवपाल के इस्तीफे संबंधी अटकलों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘पोर्टफोलियो देना :या लेना: और अधिकारियों को हटाना और अपने सलाहकारों को रखना मुख्यमंत्री का अधिकार है। मैं नेताजी के निर्देश का पालन करूंगा और उनके द्वारा दी गई जिम्मेदारियों को पूरा करूंगा।’’ यह पूछे जाने पर कि वह आगे क्या करेंगे, शिवपाल ने कहा, ‘‘मैं नेताजी से बात करूंगा। राज्य के लोगों को नेताजी और समाजवादी पार्टी पर पूरा भरोसा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं लखनउ जाउंगा और :पार्टी कार्यकर्ताओं से: बातचीत करूंगा। हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे ’’ शिवपाल के इस्तीफे देने की अटकलों के बीच उनके हजारों समर्थक उनके प्रति एकजुटता दिखाने के लिए सैफई में उनके आवास और पीडब्ल्यूडी अतिथिगृह के बाहर एकत्र हुए।
अखिलेश यादव को कल पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था और शिवपाल को उनकी जगह यह प्रभार सौंपा गया था जिसके कुछ ही घंटों बाद मुख्यमंत्री ने अपने चाचा से कल अहम मंत्रालय छीन लिए थे