Ad

टेट्रा डिफेम जनरल तेजिंदर सिंह फिर फंसे

पुर्व सेना प्रमुख वी के सिंह को १४ करोड़ की रिश्वत आफर करने के आरोपी रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल तेजिंदर सिंह को एक पत्रकार के साथ सेना प्रमुख और रक्षा मंत्री की निगरानी में चलने वाले टीएसडी के गोपनीय परिसर में भी पकड़ा जा चुका है| सेना के इस संवेदनशील टेक्निकल सपोर्ट डिवीजन (टीएसडी) को बंद करने की सेना प्रमुख बिक्रम सिंह की योजना के पीछे भी यही चौंकाने वाली कहानी सुनने में आ रही है| रिटायर हो चुके तेजिंदर सिंह मिलिट्री इंटेलिजेंस के प्रमुख रह चुके हैं और इनकी पैंठ अभी तक सेना के वरिष्ठ अधिकारिओं में है|
तेजिंदर पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने इस परिसर की संवेदनशीलता और गोपनीयता को जानते हुए भी एक पत्रकार के साथ वहां १६ अगस्त को घुसपैठ करने की कोशिश की। यह वाकया सी सी टी वी केमरा में रिकार्ड हो गया|
मालूम हो कि तेजिंदर सिंह जनरल वीके सिंह को 14 करोड़ रुपये की घूस के आफर करने के मामले में पहले ही आरोपों के घेरे में हैं।