Ad

डिफेंस लैंड के रिकार्ड्स में बेहद ज्यादा अंतर

रक्षा भूमि के लिए किये जा रहे सर्वे और रक्षा संपदा विभाग के आंकड़े मेल नहीं खा रहे हैं|
देश की ६२ छावनियों में आये दिन रक्षा भूमि के अतिक्रमण की खबरे तहलका मचा रही है \सुकना घोटाले ने तो सेना के कई मज़बूत विकेट भी गिरा दिए|
इसीलिए रक्षा भूमि के आन लाईन सर्वे का काम आई आई टी रुड़की को सौंपा गया था |अब आई आई टी ,छावनी बोर्ड और रक्षा संपदा विभाग में उपलब्ध आंकड़ों में बड़ा अंतर को नोटिस किया गया है|
गौरतलब है की छावनी की भूमि को कागजों से उठा कर आन लाईन किये जाने की कवायद जारी है आई आई टी रुड़की ने रक्षा संपदा विभाग द्वारा मुहेय्या करवाए गए आंकड़ों के आधार पर रिपोर्ट तैयार की \जब इस रिपोर्ट को रक्षा संपदा विभाग और छावनी बोर्ड के रिकार्ड से मैच करवाया गया तो डिफेंस लैंड के रिकार्ड्स में ज्यादा अंतर दिखाई दिया है|