Ad

भारतीय वायु सेना ने मंगलवार को ८१वी वर्ष गांठ मनाई

[ गाजियाबाद]भारतीय वायु सेना ने मंगलवार को ८१वी वर्ष गांठ मनाई | 46 वायु सेना अफसरों को पदक दिए गए |इस अवसर पर हिंडन एयरबेस पर आकाश में लड़ाकू विमानों और हेलीकाप्टरों के हैरतअंगेज करतबों से वायुसेना ने अपने शौर्य और शक्ति का शानदार प्रदर्शन किया | आसमान में बनी गई डायमंड शेप आदि करतबों को लोग सांस रोके एकटक निहार रहे थे।
पिछले दिनों भारतीय वायु सेना में शामिल किए गए सी-17 ग्लोब मास्टर ने भी उड़ान भरी।
हिंडन एयर बेस के मैदान पर वायु सेना दिवस सुबह ठीक 8.13 बजे शुरू हुआ। आकाश में इंद्र धनुषी छटा नजर आने लगी पैरा जंपरों ने 8000 मीटर की ऊंचाई से एएन 32 वायुयान से छलांग लगाई। वायु सेना ध्वज के साथ जमीन पर उतरने वाले पैरा जम्पर का अधिकारियों व दर्शकों ने तालियाँ बजा कर स्वागत किया।
आकाश में तीन जंपरों ने तिरंगा झंडा बनाया। वायु सेनाध्यक्ष एयर चीफ मार्शल एनएके ब्राउन ने परेड की सलामी ली तो तीन एमआइ-17 हेलीकाप्टर जमीन से 60 मीटर की ऊंचाई बनाये हुए वायु सेना का ध्वज लहराते हुए मंच के सामने से गुजरे। जगुआर विमान विक्ट्री[V ] की शक्ल में आये फ्रांस निर्मित मिराज 2000, हलवारा एयर बेस से आए सुखोई-30 को लोग एकटक निहारते रहे।
बरेली एयर बेस से आए सुखोई 30 एमकेआइ ने आकाश में त्रिशूल बनाया और एरियल सैल्यूट किया।
स्थापना दिवस पर वायु सेनाध्यक्ष एनएके ब्राउन ने वायु सेना के 46 अधिकारियों को वायु सेना पदक एवं विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया।
फोटो कैप्शन
[१]The Chief of Air Staff, Air Chief Marshal N.A.K. Browne during the Air Force Day function 2013, at Air Force Station Hindan on October 08, 2013.