Ad

विवादित टात्रा ट्रक को तीनो आर्म्ड फोर्सेस का इनकार

विवादित टात्रा ट्रक के फौज में इस्तेमाल पर तीनो आर्म्ड फोर्सेस ने ऐतराज़ किया है| मार्च में टात्रा की गुणवत्ता और इसकी खरीद में घोटाले के आरोप लगे थे जिसकी अभी जांच चल रही है इसीलिए इसे फौज में प्रयोग पर ऐतराज़ दर्ज़ कराया गया है| इस विषय में अब रक्षा मंत्रालय को अंतिम निर्णय लेना हैइसके लिए तीनो सेवाओं से सलाह ली भी जायेगी |
पूर्व जनरल वी के सिंह ने मार्च में ६०० टात्रा की खरीद के लिए बी ई एम् एल को सहमती देने पर १४ करोड़ रुपये की रिश्वत के आफर का भी आरोप लगाया था इस आरोप के तुरंत पश्चात सी बी आई की जांच के आर्डर दे दिए गए थे|इस मामले में एक पूर्व जनरल के भूमिका की जांच चल रही है और बी ई एम् एल के सी एम् डी को सस्पेंड भी किया जा चुका है|
गौरतलब है की टात्रा ट्रक खराब परिस्थितियों में भारी सामान और राकेट और उनके भारी लांचर्स ढोने के काम आते हैं|युद्ध में इनकी अहम् भूमिका रहती है ऐसे में जांच पूरी होने पर ही इसके प्रयोग की इजाज़त डी जानी चाहिए

Comments

  1. Between me and my husband we’ve owned more MP3 players over the years than I can count, including Sansas, iRivers, iPods (classic & touch), the Ibiza Rhapsody, etc. But, the last few years I’ve settled down to one line of players. Why? Because I was happy to discover how well-designed and fun to use the underappreciated (and widely mocked) Zunes are.

    1. Jamos says:

      Thanks for liking the post Please keep visiting the site