Ad

गेल की गैस पाइप लाइन ब्लास्ट में मरने वालों के आश्रितों को २५ लाख रुपयों की अनुग्रह राशि दी जाएगी

आंध्र प्रदेश में गैस अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड [गेल] की गैस पाइप लाइन ब्लास्ट में मरने वालों के परिजनों को २५ लाख रुपयों की अनुग्रह राशि दी जाएगी |
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र प्रधान ने आज आन्‍ध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री एन. चन्‍द्रबाबू नायडू के साथ तातीपाका स्थित गेल गैस पाइप लाईन दुर्घटना स्‍थल का दौरा किया। नुकसान का जायजा लेने के बाद निम्‍नलिखित उपायों की घोषणा की गई है:-
क) मृतकों के परिवारजनों को कुल 25 लाख रूपये अनुग्रह राशि दी जायेगी। इसमें से 2 लाख रूपये प्रधानमंत्री राहत कोष से+ 3 लाख रूपये मुख्‍यमंत्री राहत कोष से दी जाएगी + 20 लाख रूपये गेल (इंडिया) लिमिटेड देगा।
ख) जो लोग स्‍थाई रूप से विकलांग हो गए हैं, गेल (इंडिया) लिमिटेड उनके नाम से 5 लाख रूपये सावधि जमा करायेगा। स्‍थाई रूप से विकलांगता के लिए जिला प्रशासन प्रमाणपत्र देगा।
ग)अन्‍य सभी घायल व्‍यक्तियों को एक-एक लाख रूपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। इसमें से 50 हजार रूपये प्रधानमंत्री राहत कोष से दिए जायेंगे + शेष 50 हजार रूपये गेल (इंडिया) लिमिटेड प्रदान करेगा।
घ) घायलों को हर संभव बेहतर चिकित्‍सा प्रदान की जाएगी इस संबंध में पूरा खर्च गेल (इंडिया) लिमिटेड उठायेगा।
ड.) संपत्ति और फसल को हुए नुकसान के लिए गेल (इंडिया) लिमिटेड बाजार मूल्‍य पर मुआवजा देगा।
च) प्रभावित गांव में घास-फूस से बने सभी मकानों को गेल और ओएनजीसी के सीएसआर कोष से पक्‍के मकानों में तब्‍दील किया जाएगा।
छ)गेल और ओएनजीसी के सीएसआर कोष से दुर्घटना स्‍थल के नजदीक विश्व स्‍तर का एक कौशल उन्‍नयन केन्‍द्र स्‍थापित किया जाएगा।
ज)घटना की जांच के लिए एक उच्‍च स्‍तरीय जांच समिति का गठन किया गया है। समिति एक निर्धारित समय पर अपनी रिपोर्ट देगी।
झ) देश में सभी पाइप लाइनों में सुरक्षा के संबंध में सर्वश्रेष्‍ठ अंतर्राष्‍ट्रीय मानक अपनाने के लिए काम किया जाएगा। इसके लिए एक समयबद्ध कार्य योजना तैयार की जाएगी।पेट्रोलियम मंत्री ने आंध्रप्रदेश में पाइप-लाइन दुर्घटना की उच्‍च स्‍तरीय जांच के आदेश दिए; राहत और बचाव कार्यों का जायजा लेने तुरंत दुर्घटना स्‍थल पर पहुंचे धर्मेन्‍द्र प्रधान +आंध्रप्रदेश के मुख्‍य मं‍त्री+ पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सचिव + गेल के अध्‍यक्ष के साथ घटना स्‍थल पर पहुंचे और उन्‍होंने मृतकों के प्रति दु:ख व्‍यक्‍त किया और आश्‍वासन दिया कि तेल संयंत्रों में सुरक्षा के कड़े कदम उठाये जाएंगे ताकि इस तरह की दुर्घटनाएं दुबारा न हों। श्री प्रधान ने तुरंत बचाव, राहत तथा पुनर्वास कार्यों के आदेश दिए हैं।

The Minister of State (Independent Charge) for Petroleum and Natural Gas, Shri Dharmendra Pradhan alongwith the Chief Minister of Andhra Pradesh, Shri N. Chandrababu Naidu at the pipeline accident site, ,

The Minister of State (Independent Charge) for Petroleum and Natural Gas, Shri Dharmendra Pradhan alongwith the Chief Minister of Andhra Pradesh, Shri N. Chandrababu Naidu at the pipeline accident site, ,


इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान ने आंध्रप्रदेश के ईस्‍ट गोदावरी जिले के त‍तिपका में पाइप-लाइन विस्‍फोट की एक उच्‍च स्‍तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं।
जांच एक कमेटी द्वारा की जाएगी जिसके अध्‍यक्ष पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव ईडी एचपीसीएल, ईडी, ओआईएसडी, तथा राष्‍ट्रीय आपदा नियंत्रण प्राधिकरण से एक सदस्‍य शामिल होंगे।
आज सुबह 5.30 बजे गैस आथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (जीएआर्इएल) की पाइप लाइन में गैस के रिसाव के कारण एक विस्‍फोट हुआ। इस दुर्घटना में कई लोग घायल हुए और कई अपनी जान खो बैठे। इनकी सही संख्‍या का अभी आकलन किया जा रहा है। घायल व्‍यक्तियों को अमलापुरम के अस्‍पतालों में दाखिल कराया गया है। आग पर यधपि नियंत्रण पा लिया गया हैऔर दुर्घटना की रोकथाम के सारे कदम उठाए गए हैं जैसे कि पाइप लाइन की इनपुट/ आउटपुट वाल्‍व बंद कर दिए गए हैंलेकिन दुर्घटना का कारण अभी तक मालूम नहीं पड़ा।
फोटो कैप्शन
The Minister of State (Independent Charge) for Petroleum and Natural Gas, Shri Dharmendra Pradhan alongwith the Chief Minister of Andhra Pradesh, Shri N. Chandrababu Naidu at the pipeline accident site, at Tatipaka, Andhra Pradesh on June 27, 2014.