Ad

अंधेरी में स्थित किंगफिशर एयरलाइंस का मुख्यालय “दी क्यूब” को अँधेरे में डुबोया

अंधेरी में स्थित किंगफिशर एयरलाइंस का मुख्यालय अँधेरे में डुबो दिया गया है | भारी कर्ज और घाटे में डूबी इस एयरलाइन ने अपने मुंबई स्थित हेड ऑफिस में ताला लगा दिया है।५ फरवरी का दिन कंपनी के लिए अन्धेरा लेकर आया |शेयर्स डाउन हुए,और घाटा भी ७०% तक बडा |
बिजली के बिलों का भुगतान नहीं करने पर पांच फरवरी की सुबह बिजली काट दी गई कंपनी का मुख्यालय अंधेरी में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास कमर्शियल कॉम्पलेक्स ‘दी क्यूब’ में स्थित है।
कम्पनी के सारे कामकाज की निगरानी यहीं से की जाती है। एयरलाइन ने यहां तैनात कर्मचारियों को अगले आदेश तक छुट्टी दे दी है। किंगफिशर को यह हेडऑफिस भी खाली करने का कहा गया है।इससे पूर्व एयर पोर्ट पर एलोटेड स्लाट्स खाली कराकर दूसरी एयर लाइन को दिए जा चुके हैं|
किंगफिशर की उड़ानें पिछले साल एक अक्टूबर से ठप हैं। कंपनी का उड़ान लाइसेंस भी 31 दिसंबर को रद्द हो चुका है।
दिन में किंगफिशर एयरलाइंस ने 31 दिसंबर को खत्म तीसरी तिमाही के परिणाम जारी कर 755.15 करोड़ रुपए का घाटा होने की जानकारी दी।

Comments

  1. I simply couldn’t go absent your website prior to suggesting that I extremely cherished the usual data an personal supply in your company? Will almost certainly be back again continuously to test up on new blogposts

  2. I just want to tell you that I’m newbie to blogs and definitely savored you’re web-site. More than likely I’m want to bookmark your blog . You absolutely have good posts. Appreciate it for revealing your blog.