Ad

आज उडी इंडिगो एयर लाइन्स के यात्री जहाज़ में बम की अफवाह

आज उडी इंडिगो एयर लाइन्स के यात्री जहाज़ में बम की अफवाह

आज उडी इंडिगो एयर लाइन्स के यात्री जहाज़ में बम की अफवाह

[नई दिल्ली] इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई[ I G I ]अड्डे पर तैनात सुरक्षाकर्मी मंगलवार को इंडिगो[INDIGO] एयरलाइन की एक उड़ान में बम रखे जाने की सूचना मिलने के बाद परेशान हुए। बाद में सूचना हालांकि झूठी साबित हुई। [HOAX CALL]
बताया जा रहा है कि आज २६ फरवरी मंगलवार को दोपहर 12 बजे बम रखे होने का कॉल आया। फोन करने वाले ने सुरक्षा अधिकारियों को बताया कि दिल्ली-पटना इंडिगो विमान में बम है। विमान की तलाशी लेने के बाद सूचना झूठी पाई गई। बम की झूठी सूचना देने के बाद फोन करने वाले का मोबाइल फोन काफी देर तक बंद पाया गया, लेकिन सूत्रों के मुताबिक बाद में काल करने वाले का पता लगा लिया गया है|एक सैनिक अधिकारी के पति ने फ्लाईट के लिए लेट हो चुकी अपनी पत्नी के लिए जहाज़ को रोकने के लिए यह काल की थी |गौरतलब है कि बीते दिन राजधानी में तीन लावारिस बैग मिलने से अफरातफरी मची थी और आज यात्री जहाज़ में बम की अफवाह से हडकंप मचा रहा|