Ad

आज का शेयर बाज़ार कमजोरी का शिकार

आज गुरुवार को देश के शेयर बाजारों में कमजोरी हावी रही| प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 52.67 अंकों की गिरावट के साथ 18,579.50 पर और निफ्टी 13.95 अंकों की गिरावट के साथ 5,649.50 पर बंद हुआ.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज(बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 27.58 अंकों की तेजी के साथ 18,659.75 पर खुला और 52.67 अंकों या 0.28 फीसदी गिरावट के साथ 18,579.50 पर बंद हुआ. दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 18,735.95 के ऊपरी और 18,552.68 के निचले स्तर पर को छुआ. सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयरों में तेजी रही.
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी देखी गई.
दिन के शुरुआती बाजारों ने तेजी दिखाई। बाजार बढ़त पर खुले। निफ्टी 5650 के अहम स्तर के ऊपर बना रहा। कैपिटल गुड्स, ऑटो और पावर शेयरों में आई जोरदार तेजी ने भी बाजार में जोश भरा। सेंसेक्स ने 100 अंक की छलांग लगाई और निफ्टी भी 5700 के बेहद करीब पहुंच गया। मिडकैप शेयर करीब 1 फीसदी उछले।
मगर, दोपहर 1 बजे के बाद बाजार पर बिकवाली हावी होती नजर आई। 2जी घोटाले से जुड़े एक मामले में प्रकृतिक संसाधनों की नीलामी के सवाल पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का बी बाजार पर साफ असर दिखा। फैसले से पहले बाजार में थोड़ी घबराहट नजर आ रही थी, मगर फैसले के बाद बाजार थोड़ा संभलता दिखा।