Ad

इंडिगो ने आंशिक टर्न लेते हुए प्लेन में मिडिल सीटों के लिए एक्स्ट्रा चार्ज नही वसूलने का एलान किया

निजी एयर लाइन्स इंडिगो ने पूर्व घोषणा से आंशिक टर्न लेते हुए प्लेन में मिडिल सीटों के लिए एक्स्ट्रा चार्ज नही वसूलने का एलान कर दिया है|
इंडिगो कंपनी के टाप बॉस आदित्य घोष ने सोशल साईट ट्विटर पर ट्विट किया है कि कंपनी के यात्रियों के फीड बैक पर कंपनी ने ध्यान दिया है और अब मिडिल की सीटों पर प्री बुकिंग पर भी अतिरिक्त चार्ज नही लगेगा | लाईन एक+बारह+तेरह पर कोई वापिसी नही हुई है|एक अन्य सोशल साईट फेस बुक पर भी कंपनी ने दावा किया है के हवाई यात्रा के मार्किट में कंपनी ने २९.८% भागे दारी से पहला स्थान प्राप्त किया है| [अप्रैल २०१३] इसके लिए फ्लायर्स को धन्यवाद भी दिया गया है|जेट एयर वेज़ को २२.६% और स्पाईस जेट के हिस्से में १९.६% यात्री आये हैं|
यदपि हवाई यात्रियों की संख्या में ..०२७% की कमी बताई जा रही है लेकिन इसके बावजूद कंपनी ने अग्रणी स्थान पाया है यह आमदनी के छेत्र में उपलब्धि है