Ad

इंडीगो एयरलाइंस जेट को पछाड़ कर बनी नंबर वन

निजी विमानन कंपनी इंडीगो ने अपनी प्रतिद्वंदी और नंबर वन जेट ग्रुप्स से जुलाई में संभवत पहली बार बडत हासिल कर ही ली है| इस बाज़ार में अपनी हिस्से दारी को १% बड़ा कर जुलाई में २७% करके जेट से ०.४०%आगे हो गई है जून तक ईंडीगो १%पीछे ही चल रही थी| किंग फिशर के फाल और एयर इंडिया की हड़ताल के अलावा सस्ती फ्लाईट्स भी इस कंपनी के प्रोमोशन का कारण रही है|
वर्तमान में इंडीगो के हवाई बड़े में ५० ऐ-320 एयर बस हैं|इसके अलावा आठ अन्य क्राफ्ट्स भी हैं|इसके अलावा बिना कर्जे +नुकसान और हड़ताल के बगैर चल रही इस कंपनी के कुशल मेनेजमेंट और प्रोफेशनल स्किल से यह कंपनी २००९ से लगातार प्रोफिट दर्ज़ करा रही है |
अपने हकों के लिए इसके मालिक राहुल भाटिया लगातार जूझते दिखाई देते हैं|पिछले दिनों श्री भाटिया ने उनकी बिना कर्जे+बिना शिकायत के चल रही कंपनी के प्रति भेद भाव पूर्ण रवैय्या अख्तियार किये जाने के लिए सिविल एविएशन मंत्रालय से भी नाराजगी जताई थी|जिसके जवाब में मंत्री अजित सिंह को सफाई भी देनी पड़ी थी|गौर तलब है कि कंपनी कि फ्लाईट केपेसिटी होने पर भी कम फेयर्स दिए जाने से नाराज़ श्री भाटिया ने यह नाराजगी प्रगट की थी

Comments

  1. Devona says:

    Just wanna tell that this is extremely helpful, Thanks for taking your time to write this.