Ad

एयर इंडिया की बंद की गई सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें दोबारा शुरू होंगी

लगातार घटा झेल कर सरकारी पैकेज के बल पर चल रही सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया का कारोबार जल्द ही पटरी पर लौटने की उम्मीद है। कंपनी इस महीने के अंत तक बंद की गई सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें दोबारा शुरू करेगी। हज करने का ६०० करोड़ का ठेका भी निजी विमानन कंपनी स्पाइस जेट से लेकर एयर इंडिया को दे दिया गया है|
एयर इंडिया के अनुसार न्यूयॉर्क, शिकागो और पेरिस के लिए विमान सेवाएं दोबारा शुरू होगी। हागकाग और शघाई की उड़ानें भी फिर से बहाल होंगी। दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के लिए भी कुछ और सेवाएं शुरू की जाएंगी। एयर इंडिया के 400 पायलटों की 58 दिन तक चली हड़ताल के कारण यह सेवाएं स्थगित की गई थीं। हड़ताल के दौरान कंपनी ने कई मुनाफे वाले रूटों के अलावा घाटे वाली सेवाओं को भी बंद किया था। कंपनी को इस हड़ताल से कुल 600 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इसके अलावा एयर इंडिया के वर्चस्व वाले और लाभ वाले हज यात्रा के केवल दो माह में ६०० करोड़ का ठेका स्पाईस जेट को दे दिया गया था |अब ना केवल यह ठेका वापिस एयर इंडिया को दे दिया गया है वरन इंटर नॅशनल उड़ानों को भी शुरू करने का निर्णय ले लिया गया है|

Comments

  1. I simply want to tell you that I’m all new to blogging and site-building and seriously loved this web-site. Probably I’m want to bookmark your site . You really have good article content. Cheers for revealing your web-site.

  2. I Will have to come back again when my course load lets up – however I am taking your Rss feed so i can read your web blog offline. Thanks.

    1. Jamos says:

      Thanks for liking the post Please Keep visiting the site