Ad

एयर इंडिया नहीं ढोयेगी अतिरिक्त वी आई पी लगैज

नागरिक उड्डयन मंत्री और रालोद प्रमुख अजित सिंह ने और इंडिया के विमानों में मंत्रियों और सरकारी अधिकारियों के अतिरिक्त सामान ले जाने पर रोक लगा दी है।
अभी तक एयर इंडिया द्वारा वीआईपी के लगेज के लिए कोई पैसा नहीं वसूला जा रहा|
एयर इंडिया के सीएमडी को लिखे एक पत्र में अजित सिंह ने मुफ्त की इस सुविधा को तत्काल बंद करने को कहा है|
उन्होंने कहा है कि इस तरह के उपकार या आग्रह के लिए अब कोई गुंजाईश नहीं रह गई है क्योंकि लगातार घाटे में जा रही एयर इंडिया को पटरी पर लाने के लिए ज्यादा राजस्व कमाने की जरूरत है।
गौरतलब है कि एक यात्री को विमान में अपने साथ 20 किलोग्राम वजन तक का सामान मुफ्त ले जाने की इजाजत होती है। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में एयर इंडिया की लंदन जाने वाली फ्लाइट में 28 किलो तक सामान मुफ्त ले जाने की अनुमति है। लेकिन इसके ऊपर हर किलोग्राम पर डेड़ हज़ार रुपये का शुल्क लगता है