Ad

कैप्टेन साहिब! अगर पानी मिलता तो आपका किसान पानी की चोरी ही क्यूँ करता

[चंडीगढ़,पंजाब] कैप्टेन साहिब! अगर पानी मिलता तो आपका किसान पानी की चोरी ही क्यूँ करता
पंजाब सरकार धान और अन्य खरीफ फसलों के लिए नहर के पानी की पर्याप्त आपूर्ति का आश्वासन लगातार देती आ रही है लेकिन प्रदेश में नहर से पानी चोरी के 191 मामला दर्ज हो चुके है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार जल संसाधन विभाग ने वर्तमान धान मौसम में पिछले तीन सप्ताह के दौरान पानी चोरी के 191 मामले दर्ज किए हैं। फिरोजपुर नहर क्षेत्र में ही पानी चोरी के करीब 118 मामला दर्ज किये गये है ।
जल संसाधन मंत्री सुखबिंदर सिंह सरकरिया के अनुसार पानी की किसी भी तरह की चोरी को रोकने के लिए नहरों की लगातार निगरानी की जाएगी और अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
सरकरिया ने किसानों को धान और अन्य खरीफ फसलों के लिए नहर के पानी की पर्याप्त आपूर्ति का आश्वासन दिया।
उन्होंने किसानों से भूजल पर निर्भरता घटाने और ऐसा फसल उगाने की अपील की जो जल्दी तैयार होती हो और जिसमें कम पानी की जरूरत पड़ती है।