Ad

कैश ट्रांसक्शन के लिए लगी लाईनों में मरने वालों के लिए मुआवजा दो:गोविंदाचार्य

[नई दिल्ली] कैश ट्रांसक्शन के लिए लगी लाईनों में मरने वालों के लिए मुआवजा दो:गोविंदाचार्य |अभी तक ४० लोगों की मौत की खबर है
राजनितिक चिंतक के एम् गोविंदाचार्य ने विराग गुप्ता के माध्यम से सरकार को लीगल नोटिस भेजा है जिसमे बैंकों+ऐ टी एम् के बाहर मरने वालों के लिए मुआवजे की मांग की है |
चिंतक ने आरोप लगाया है के सरकार द्वारा बड़े नोटों की बंदी का हड़बड़ी में लिया गये फैसले से पूरी अर्थव्यवस्था ठप्प सी हो गई है।
इस आपाधापी में अभी तक 40 लोगों की मौत की खबर है|
गोविंदाचार्य के अनुसार सरकार द्वारा बड़े नोटों की बंदी के फैसले के बाद विभिन्न वर्गों को छूट देने का फैसले के लिए कानून में प्रावधान ही नहीं है। सरकार द्वारा नोटों के उपयोग की छूट के लिए आरबीआई एक्ट 1934 की धारा 26(2) के तहत 8 नवंबर को जो नोटिफिकेशन जारी की गई उसके लिए रिजर्व बैंक के सेंट्रल बोर्ड की अनुशंसा जरूरी है जिसका पालन ही नहीं हुआ। इतने बड़े फैसले में सरकार की विफलताओं से पूरा देश त्रस्त है
लीगल नोटिस में तीन दिनों के भीतर पीड़ितों को मुआवजे तथा आरबीआई के अनुमोदन के बाद नए कानून की मांग की गई है।