Ad

जयपुर के कौशल व रोजगार शिविर में 850 आशार्थियों का चयन

[जयपुर]मानसरोवर के सैंट विल्फ्रेड कॉलेज में आयोजित कौशल व रोजगार शिविर में 850 आशार्थियों को प्रारम्भिक रूप से चयन
इस शिविर में 46 नियोजकों और 2500 युवा आशार्थियों ने भाग लिया|
जिला कलक्टर जगरूप सिंह यादव इस शिविर में कहा कि ‘आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस‘ (एआई) के दौर में मानव श्रम को मशीनों से चुनौती मिल रही है। ऐसे में कौशल विकास के कार्यक्रमों में ‘एआई‘ जैसे नवीनतम तकनीकी विकास के फीचर्स का समावेश करते हुए ‘कैपेसिटी बिल्डिंग‘ हो ताकि युवा नई चुनौतियों का सामना करते हुए अपने कॅरिअर को बेहतर तरीके से संवार सके।
प्रादेशिक रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक श्री महेश शर्मा ,फोर्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अरूण अग्रवाल ,डॉ. अखिल शुक्ला
, रिटायर्ड पुलिस अधिकारी, नटवर लाल शर्मा, फिक्की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य अलका बत्रा ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में सैंट विल्फ्रेड कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. अनुपमा पाराशर, वाइस प्रिंसिपल श्री सुशील शर्मा, श्री एस. आर. गुप्ता सहित गणमान्य नागरिक, शिक्षाविद्, निजी कम्पनियों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में युवा और विद्यार्थीगण मौजूद रहे।