Ad

डीजल ५/= महंगा सातवाँ रसोई गैस सिलेंडर ७५०/=


खामोश प्रधान मंत्री की केन्द्रीय सरकार ने आज महंगाई का जोरदार धमाका किया |इससे मध्यम वर्गीय परिवार के साथ विपक्ष भी चीत्कार उठा है|
सी सी पी ऐ की बैठक खत्म होने के बाद आज डीजल के दामो में ५/=प्रति लीटर की बढोत्तरी की घोषणा कर दी गई है|यह बढोत्तरी आज १३-९-२०१२ की रात्रि से लागू कर दी जायेगी|नए रेट्स के अनुसार डीजल अब दिल्ली में ४६.३२ रुपये और मुम्बई में ५१.२५ रुपये प्रति लीटर मिलेगा |बात यहीं खत्म नहीं हुई रसोई गैस पर भी मर पडी है अब प्रति परिवार को साल में मात्र ६ सिलेंडर गैस ही पुराने[सब्सिदाईज] रेट्स पर मिलेगी इस के अलावा गैस लेने पर बाज़ार भाव पर गैस लेना होगी जोकि ७५०/= होगी|
डीजल की कीमतें बढाने पर माल भाडा बढाना पड़ेगा|इससे हर तरफ महंगी बढनी लाजमी है| लेफ्टिस्ट नेता सडकों पर उतरने की बात करने लगे हैं| भाजपा ने इसे खुली लूट बताया है| मंत्री जय पाल रेड्डी द्वारा बार बार कीमतें बढाने से गुरेज करते रहे मगर आज रेट्स बड़ा कर अपनी और सरकार की मंशा साफ़ कर दी है|कहा जा रहा है कीतेल कम्पनियाँ घटे में जा रहे है मगर जानकारों ने घाटे की परिभाषा पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं|

Comments

  1. Johanna says:

    I have fun with, result in I discovered just what I was looking for. You’ve ended my four day lengthy hunt! God Bless you man. Have a nice day. Bye

  2. Thanks like your डीजल ५/= महंगा सातवाँ रसोई गैस सिलेंडर ७५०/= | Jamos News and Features