Ad

ना सौ करोड़ होंगे और ना ही चलेंगे छेत्रीय स्टाक एक्सचेंज

देश के १७ छेत्रीय स्टाक एक्सचेजों पर गज गिरनी लगभग तय मानी जा रही है|सेबी ने अपनी पूर्व की सौ करोड़ के नेटवर्थ की शर्त में ढील देने से इनकार कर दिया है| चूँकि सेबी की शर्तों को केवल कलकत्ता पूरी करता है सो अब केवल कलकत्ता का छेत्रीय स्टाक एक्सचेंज चलता रहेगा|\
सेबी ने जून माह में छेत्रीय स्टाक एक्सचेंजों के लिए कुछ शर्तें तय की |जिसके अनुसार सौ करोड़ के नेटवर्थ के अलावा अपना प्लेटफार्म भी स्थापित किया जाना जरुरी घोषित किया गया |इसके लिए दो साल का समय सीमा का भी निर्धारण किया गया था|
इन शर्तों में छूट के लिए यूं पी+राजस्थान+दिल्ली+गुवाहाटी+भुबनेश्वर+बेंगलूर+कोचीन+ चेन्नई+इंदौर+ लुधियाना के स्टाक एक्सचेंजों के पधाधिकारी द्वारा सेबी चेयर मेन से शर्तों पर पुनर्विचार को कहा गया था |