Ad

पंजाब ने मांगा २३८० करोड़ का रिलीफ पैकेज

पंजाब के मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आज प्रधान मंत्री डाक्टर मन मोहन सिंह से मुलाक़ात की और राज्य में पड़े सूखे से निबटने के लिए २३८० करोड़ के रिलीफ पैकेज की मांग की \श्री बादल ने सरकार पर पंजाब के साथ भेद भाव का आरोप भी लगाया उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा ७०००० करोड़ के पैकेज राज्यों को दिए गए हैं मगर कृषि आधारित पंजाब राज्य को अनदेखा किया गया है| श्री बादल ने बताया कि पंजाब का किसान राष्ट्र कि उन्नति में हमेशा आगे रहा है अब वह स्वयम संकट में है ऐसे में उसकी मदद करने से आने वाले समय में राष्ट्र की सेवा ही होगी

,