Ad

पिछले साल 2,25,620 भारतीयों ने देश की नागरिकता छोड़ी

(नयी दिल्ली) पिछले साल 2,25,620 भारतीयों ने देश की नागरिकता छोड़ी राज्यसभा में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक प्रश्न के उत्तर में बताया पिछले साल 2,25,620 सहित 2011 के बाद से 16 लाख से अधिक भारतीयों ने अपनी भारतीय नागरिकता छोड़ दी है। उन्होंने कहा कि 2015 में अपनी भारतीय नागरिकता छोड़ने वाले भारतीयों की संख्या 1,31,489 थी, जबकि 2016 में 1,41,603 और
 2017 में 1,33,049 लोगों ने इसे छोड़ा था।