Ad

पीएम”मोदी”ने बजट की नयी परंपरा शुरू करने से पूर्व संसद में सार्थक चर्चा का आग्रह किया

The President, Shri Pranab Mukherjee, the Vice President, Shri M. Hamid Ansari, the Prime Minister, Shri Narendra Modi, the Speaker, Lok Sabha, Smt. Sumitra Mahajan, the Union Minister for Chemicals & Fertilizers and Parliamentary Affairs, Shri Ananth Kumar arrive at Parliament on beginning of Budget Session of Parliament, in New Delhi on January 31, 2017.

The President, Shri Pranab Mukherjee, the Vice President, Shri M. Hamid Ansari, the Prime Minister, Shri Narendra Modi, the Speaker, Lok Sabha, Smt. Sumitra Mahajan, the Union Minister for Chemicals & Fertilizers and Parliamentary Affairs, Shri Ananth Kumar arrive at Parliament on beginning of Budget Session of Parliament, in New Delhi on January 31, 2017.

[नई दिल्ली] पीएम”मोदी”ने बजट की नयी परंपरा शुरू करने से पूर्व संसद में सार्थक चर्चा का आग्रह किया
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा
संसद का आज सत्र आरंभ हो रहा है। राष्‍ट्रपति जी का उद्बोधन , बजट और काफी लम्‍बे समय तक सत्र के दरमियां अनेक विषयों पर संवाद। पिछले दिनों सभी राजनीतिक दलों के साथ सामूहिक रूप से, व्‍यक्तिगत रूप से लगातार चर्चा हुई है। सत्र का सर्वाधिक उपयोग जनहित के लिए हो, सार्थक चर्चा हो, बजट की भी बारीकी से चर्चा हो।
श्री मोदी ने कहा
पहली बार बजट एक फरवरी को हो रहा है। आप सबको स्‍मरण होगा हमारे देश में पहले बजट शाम को पांच बजे प्रस्‍तुत किया जाता था। जब अटल जी की सरकार थी, तब से उसे समय परिवर्तित करके सुबह सदन प्रारंभ होते ही बजट शुरू हुआ।
पीएम ने बताया
आज एक और नयी परंपरा का प्रारंभ हो रहा है। एक तो बजट करीब एक महीने पहले आ रहा है। दूसरा इसके साथ रेल बजट भी जोड़ दिया गया है। सदन में इस पर व्‍यापक चर्चा होगी और उससे आने वाले दिनों में क्‍या लाभ होने वाले हैं, यह भी मुखर हो करके आएगा।
मैं सभी राजनीतिक दलों से, मेरा विश्‍वास है कि वह इस बार सदन को उत्‍तम चर्चा के साथ जनहित के काम को आगे बढ़ाने में उपयोग करेंगे।
बहुत-बहुत धन्‍यवाद।
फोटो कैप्शन
he Prime Minister, Shri Narendra Modi delivering his statement to media ahead of Budget Session of Parliament, in New Delhi on January 31, 2017.
The Union Minister for Chemicals & Fertilizers and Parliamentary Affairs, Shri Ananth Kumar, the Minister of State for Development of North Eastern Region (I/C), Prime Minister’s Office, Personnel, Public Grievances & Pensions, Atomic Energy and Space, Dr. Jitendra Singh, the Minister of State for Minority Affairs (Independent Charge) and Parliamentary Affairs, Shri Mukhtar Abbas Naqvi and the Minister of State for Agriculture & Farmers Welfare and Parliamentary Affairs, Shri S.S. Ahluwalia are also seen.