Ad

बराक ओबामा ने अफ्रीकन प्रतिभाओं को विकास के लिए वाशिंगटन फेलो शिप की जानकारी दी

राष्ट्रपति बारक ओबामा ने साउथ अफ्रीका की अपनी सदभावना यात्रा के दौरान युवा अफ्रीकन लीडरों का दिल जीता|शनिवार कोओबामा ने जोहानसबर्ग यूनिवर्सिटी[ सोवेटो ] के टाउन हाल में कार्यक्रम में पब्लिक+प्राइवेट+सिविक[ public, private and civic ] छेत्रों से १८ से ३५ वर्ष के . ६०० यंग लीडर्स ने भाग लिया |केन्या +नाइजीरिया+यूगांडा+के युवा भी सेटेलाईट के माध्यम से जुड़े|
टाउन हॉल के प्रारम्भ में ओबामा ने यंग अफ्रीकन लीडर्स के लिए वाशिंगटन फेलो शिप नामक नए कार्यक्रम की जानकारी दी|इस नए कार्यक्रम के माध्यम से हज़ारों अफ्रीकन प्रतिभाओं को अपने विकास के लिए अमेरिकन विश्व विद्यालयों में विकास के अवसर मिल सकेंगे और अमेरिकन युवा को भी अफ्रीकन प्रतिभाओं से सीखने का अवसर मिलेगा|
: