Ad

भारतीय दूरसंचार के ग्रामीण उपभक्ताओं की संख्या 355.60 मिलियन हुई

भारतीय दूरसंचार उपभक्ताओं की संख्या 904.46 मिलियन हो गई है और इनमे से 355.60 मिलियन उपभोक्‍ता ग्रामीण क्षेत्र के हैं|
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने नवीनतम दूरसंचार उपभोक्‍ता आंकड़े (31 जुलाई, 2013) जारी किए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार, उपभोक्‍ताओं की कुल संख्‍या 0.15 प्रतिशत मासिक वृद्धि के साथ (1.37 मिलियन) बढ़कर 904.46 मिलियन हो गई है। कुल उपभोक्‍ताओं में, 548.85 मिलियन उपभोक्‍ता शहरी क्षेत्रों से और शेष 355.60 मिलियन उपभोक्‍ता ग्रामीण क्षेत्र के हैं। जुलाई 2013 के अंत में कुल दूरसंचार घनत्‍व 73.54 था, जिसमें से 60.68 प्रतिशत शहरी क्षेत्रों का और 39.32 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों का था।
मोबाइल नम्‍बर पोर्टेबिलिटि (एमएनपी) जून 2013 के अंत में 95.59 मिलियन उपभोक्‍ता से बढ़कर जुलाई, 2013 के अंत तक 97.82 मिलियन हो गई। सिर्फ एक महीने अर्थात् जुलाई, 2013 में एमएनपी के लिए 2.23 मिलियन अनुरोध प्राप्‍त हुए।