Ad

भारतीय बास्‍केट के लिए कच्‍चे तेल की कीमत 105.94 से घटकर 105.77 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल हुई

अंतर्राष्‍ट्रीय बाजार भारतीय बास्‍केट के लिए कच्‍चे तेल की कीमत 17.07.2013 को घटकर 105.77 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल हुई
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत पेट्रोलियम नियोजन और विश्‍लेषण
प्रकोष्‍ठ (पीपीएसी) द्वारा आज प्रगणित/प्रकाशित दरों के अनुसार भारत के लिए कच्‍चे
तेल की अंतर्राष्‍ट्रीय कीमत, 17 जुलाई, 2013 को कुछ घटकर 105.77 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल हो गई।
यह कीमत पि‍छले कारोबारी दिवस यानी 16.07.2013 को रही कीमत 105.94 अमरीकी डॉलर
प्रति बैरल के मुकाबले कम है।
रूपये के संदर्भ में भी कच्‍चे तेल की कीमत 17.07.2013 को घटकर 6278.51 रुपए
प्रति बैरल हो गई, जो 16.07.2013 को 6291.78 रुपए प्रति बैरल थी। ऐसा डॉलर के
मूल्‍य में कमी होने के कारण हुआ। 17.07.2013 को रूपये/डॉलर की विनिमय दर
कुछ सुधर कर 59.36 रुपए/अमरीकी डॉलर हो गई, जबकि 16.07.2013 को यह दर 59.39 रुपए/अमरीकी डॉलर थी।