Ad

भारतीय रुपया मज़बूत हुआ

कारोबारी सप्ताह के पहले ही दिन आज सोमवार को घरेलू बाजारों ने सुस्ती के साथ शुरुआत की है। ।पावर सेक्टर के शेयरों में मामूली वृद्धि दर्ज की गई है |चार माह में रुपये में आज सबसे अधिक मजबूती देखने को मिली है। रुपया आज डालर के मुकाबले 35 पैसे मजबूत हो चुका है | प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह लगभग 9.30 बजे 57.65 अंकों की गिरावट के साथ 18695.18 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय पर 14.40 अंकों की गिरावट के साथ 5,676.75 पर कारोबार करते देखे गए।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 3.48 अंकों की तेजी के साथ पर 18,756.31 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.8 अंकों की तेजी के साथ 5,691.95 पर दिखाई दिए