Ad

राधा गोबिंद इंजीनियरिंग कालेज के छात्रों को अपना उद्योग स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता पाने के गुर सिखाये

राधा गोबिंद इंजीनियरिग कालेज में आयोजित इंटरप्रयोंशिप अवेयरनेस कैम्प में आज छात्रों को लघु एवं मध्यम उद्योगों के लिए प्रारम्भिक वित्तीय सहायता प्राप्त करने के गुर सिखाये गए|
जिला उद्योग केंद्र के संयुक्त मैनेजर वाई पी गुप्ता ने बी टेक के अंतिम वर्ष के छात्रों को अपना उद्दम स्थापित करने को प्रेरित करते हुए कहा कि अपना उद्दम स्थापित करने के लिए सरकार वित्तीय सहायता मुहैय्या करवाती है|उन्होंने कहा कि एक उद्दमी कई परिवारों का भरण पोषण करने की जिम्मेदारी निभाता है|इसीलिए सरकारी सहयाता से १०-१५ के समूह में छात्र अपना उद्दम स्थापित कर सकते हैं|इसके लिए जिला उद्योग केंद्र संरक्षण प्रदान करता है|
कार्यक्रम कि संयोजक प्रो.सिम्मी गुरवारा ने कहा कि इंटरप्रयोंशिप सिर्फ प्रॉफिट और शेयरवेल्यु तक ही सिमित नहीं रहती वरन व्यापार को विकास एवं अस्तित्व संभव है|उन्होंने प्रोडक्ट इनोवेशन के लिए अलग से हट कर सोचने +कल्पनाशक्ति +निरंतर संलग्नता के लिए भी प्रेरित किया| एम् एस पंवार ने भी विचार व्यक्त किये प्रो.राजेश तिवारी ने धन्यवाद दिया|डाक्टर अमित शर्मा+अतुल शर्मा+विशाल कुलश्रेष्ठ+शौकत अली+ डाक्टर मंजू त्यागी+अशोक राजपूत+आदि भी उपस्थित थे|

Comments

  1. Huong Denmon says:

    With 4 cats & 3 dogs, I fairly a lot have every one of the options you listed.