Ad

राहुल गांधी की अमेठी में आज एचआरडी मिनिस्टर स्मृति ईरानी ने किसानों को राग बीमा सुनाया

राहुल गांधी की अमेठी में आज एच आर डी मिनिस्टर स्मृति ईरानी ने किसानों को राग बीमा सुनाया | संसद सत्र के दौरान एच आर डी मिनिस्टर श्रीमती स्मृति ईरानी ने संजीव बालियान के राहुल गांधी के संसदीय छेत्र अमेठी का दौरा किया और किसानों की अनेकों पंचायत सभाओं को सम्बोधित भी किया |श्रीमती ईरानी यहां राहुल गांधी से २०१४ का संसदीय चुनाव हार गई थी| गौरतलब है कि किसानो पर आई विपदा के पश्चात से राहुल गांधी भाजपा शासित प्रदेशों का दौरा करके केंद्र सरकार पर हमला कर रहे हैं सम्भवत उसी का जवाब देने पीएम नरेंद्र मोदी से बहन का सम्मान प्राप्त स्मृति ईरानी ने गांधी परिवार के गढ़ अमेठी में दौरा किया और राहुल गांधी पर हमले भी किये |उन्होंने किसानों से राहुल गांधी का अड्रेस भी पूछ कर राहुल पर व्यंग बाण चलाये उन्होंने कहा कि इस विजिट के पश्चात ही राहुल गांधी अमेठी का दौरा करने को मजबूर हुए हैं| केंद्रीय मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया की खराब फसल को उचित कीमत पर खरीदा जाएगा |किसानो का बीमा कराया जाएगा |प्रथम चरण में ५००० लोगों का बीमा कराया जाएगा जिसके लिए पहले साल की किश्त १२/= वे स्वयं जमा करवाएंगी