Ad

शेयर बाज़ार महंगाई से बेअसर ऊंचाईयों की तरफ अग्रसर:७८ अंक ऊपर

शेयर बाजार में आज सोमवार भी तेज़ी के नाम ही रहा |
रिज़र्व बैंक के सीआरआर में चौथाई प्रतिशत की कटौती किए जाने के निर्णय के बीच बैंकिंग+ कैपिटल गुड्स और बिजली शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स 78 अंक चढकर बंद हुआ.
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज और 78.04 अंक चढ़कर 18,542.31 अंक पर बंद हुआ| इससे पूर्व यह स्तर पिछले साल जुलाई में देखा गया था |
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 250 अंक उछलकर दिन के उच्च स्तर 18,715.03 अंक तक को छू गया था|
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी तेज़ी के साथ 32.35 अंक ऊपर 5,610 अंक पर बंद हुआ| कारोबार के दौरान एक समय यह दिन के उच्च स्तर 5,652.20 अंक पर पहुंच गया था.
शेयर बाजार के निवेशक विशेष तौर पर विमानन क्षेत्र में एफडीआई की नयी पहल सहित अन्य आर्थिक सुधारों में तेजी लाने के सरकार के निर्णय से उत्साहित दिखाई दे रहे हैं|
सेंसेक्स में शामिल 30 में से 18 कंपनियों के शेयरों में तेजी दर्ज की गई

Comments

  1. Lacresha says:

    An fascinating dialogue is value comment. I think that you should write more on this subject, it might not be a taboo subject but typically persons are not enough to talk on such topics. To the next. Cheers