Ad

शेयर बाजारों में शुरूआती तेजी का रुख आज भी कायम

इस हफ्ते के पहले दिन में हासिल तेज़ी का माहौल आज दूसरे दिन भी कायम है| मंगलवार के शुरूआती दौर में सुबह साढे 9 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 31 चढ़कर 17,443.30 पर रहा था। कारोबार में 0.18 फीसदी की बढ़ोतरी देखी जा रही है।
इसी तरह नैशनल स्टॉक एक्सचेंज की निफ्टी में भी 0.15 फीसदी की बढ़ोतरी देखी जा रही है। सुबह साढ़े 9 बजे निफ्टी 5289.60 पर कारोबार कर रहा था। इंफोसिस और टीसीएस और सन फार्मा के शेयरों में बढ़ोतरी देखी जा रही है।
भारतीय रुपये ने भी बडत बरकरार रखी है आज के सुबह के दौर में रुपया २० पैसे की मजबूती के साथ खुला बीते दिन भी अमेरिकी डालर के मुकाबिले २३ पैसे की मजबूती लेकर ५५.५२ पर बंद हुआ था
निर्यातकों द्वारा डालर बेचने और यूरो की हालत सुधरने से रुपये में यह मजबूती आई है|