Ad

प्रो. रामगोपाल यादव से उद्यमियों ने मांगा मेरठ में एयर पोर्ट

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद प्रो. रामगोपाल यादव से उद्यमियों ने मांगा मेरठ में एयर पोर्ट

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद प्रो. रामगोपाल यादव से उद्यमियों ने मांगा मेरठ में एयर पोर्ट

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद प्रो. रामगोपाल यादव ने चलते संसद से कुछ समय निकाल कर मेरठ का दौरा किया |इस दौरे के दौरान उन्होंने कुछ समय उद्यमियों को भी दियाऔर उद्यमियों ने अवसर का लाभ उठाते हुए मुख्यत: मेरठ में एयरपोर्ट की स्थापना की मांग भी उठा दी|
बाई पास स्थित बांके बिहारी इंस्टीटयूट में आयोजित दीक्षांत समारोह के समापन के बाद मीडिया को एवोयड करते रहे लेकिन उद्यमियों से भेंट करने के लिए एक अलग कक्ष में पहुंचे|प्रो.रामगोपाल यादव को अलग-अलग वाणिज्यिक व व्यापारिक संगठनों ने मांग पत्र व ज्ञापन सौंपे। मुख्य रूप से इनका जोर करों में ढ़ांचागत सुधार और मेरठ में एयरपोर्ट की मांग रही। उनका कहना था कि एयरपोर्ट की स्थापना से न सिर्फ देश के बड़े शहरों से मेरठ की दूरी कम होगी बल्कि रोजगार के भी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष मौके मिलेंगे। गौरतलब है कि मेरठ की मौजूदा हवाई पट्टी को प्रोमोट करके यहाँ एयर पोर्ट बनाने के लिए अरसे से मांग उठाई जा रही है जिसके लिए सिविल एविएशन मंत्री चो.अजित सिंह द्वारा अतिरिक्त भूमि की मांग की जारही है जबकि मुख्य मंत्री अखिलेश यादव का कहना है कि किसानो की बहुमूल्य भूमि को केंद्र सरकार का यह मंत्रालय फ्री में लेना चाहता है |इस पर सपा द्वारा पूर्व में एक तल्ख टिपण्णी भी की जा चुकी है कि अगर एक जहाज़ की खरीद में से कमीशन नहीं ली जाये तो यहाँ मेरठ में एयर पोर्ट बनाया जा सकता है|