Ad

सरकारों के कल्याणकारी दावों के खिलाफ अन्नादाता ने सडकों पर दूध बहाया

[नई दिल्ली] सरकारों के कल्याणकारी दावों के खिलाफ अन्नादाता ने सडकों पर दूध बहाया
किसानो के कल्याणार्थ कार्यों के दावों को धत्ता बताते हुए हरियाणा+महाराष्ट्र+मध्यप्रदेश सहित +२२ राज्यों के अन्नादाता ने दूध+फल+सब्जी सडकों पर फेंके
राष्ट्रीय किसान महासंघ के आह्वाहन पर देश के २२ राज्यों में आज से दस दिनों की हड़ताल का एलान किया गया है|पांच जून को धिक्कार दिवस भी मनाया जाएगा| हड़ताल के अंतिम दिन भारत बंद का भी एलान किया जा सकता है|
पंजाब के फरीदकोट+संगरूर+होशियारपुर में भी सडकों पर दूध फल और सब्जियां फेंकी गई|
किसानों की मांग
[१]फसल की लागत का डेढ़ गुना कीमत
[२]कर्जमुक्ति
[३]छोटे किसानों की आय निश्चित