Ad

सार्वजनिक क्षेत्र के ५ बैंकों(पीएसबी)के विषय में अटकलें लगाने से मीडिया को परहेज की सलाह

[नई दिल्ली]वित्त मंत्रालय ने सार्वजनिक क्षेत्र के पांच बैंकों (पीएसबी) के विषय में भ्रम फ़ैलाने वाली खबरों से मीडिया को परहेज की सलाह दी
मीडियाकर्मियों से सार्वजनिक क्षेत्र के पांच बैंकों (पीएसबी) के प्रबंध निदेशक और मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी पद के लिए चयन प्रक्रिया के परिणाम को लेकर अटकलों पर आधारित समाचारों/लेखों को लिखने से परहेज करने का आग्रह किया गया है |
मीडिया के एक वर्ग में हाल में सार्वजनिक क्षेत्र के पांच बैंकों (पीएसबी) के प्रबंध निदेशक और मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी पद के लिए चयन प्रक्रिया के परिणाम को लेकर कुछ खबरें छपी हैं। इनमें से अधिकांश खबरें अटकलों पर आधारित है, जो सच्‍चाई से दूर हैं। नामों को लेकर अटकलों पर आधारित ऐसी खबरें न केवल प्रत्‍याशियों के बीच, जो चयन प्रक्रिया के हिस्‍से हैं, बल्कि आम जनता के बीच भी अनावश्‍यक भ्रम फैलाते हैं। उल्‍लेखनीय है कि चयन की प्रक्रिया को गोपनीय रखा जाता है इसलिए बेहतर होगा, अगर मीडियाकर्मी अटकलों पर आधारित खबरों/लेखों को लिखने से परहेज करें।