Ad

स्वर्ण मौद्रिकरण योजना के मौजूदा ३५० केन्द्रों को दस गुना बढ़ाये जाने की मांग उठी

[नई दिल्ली]स्वर्ण मौद्रिकरण योजना के मौजूदा ३५० केन्द्रों को दस गुना बढ़ाये जाने की मांग उठी
कॉमोडिटी पार्टिसिपेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया [Commodity Participants Association of India]के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज वाणिज्य मंत्री सुश्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की और स्वर्ण हिन्दी मौद्रिकरण योजना[Gold monetisation Scheme] में सुधार के लिए सुझाव दिए। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कॉमोडिटी काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वी.के. सभरवाल [B.K Sabharwal ,National President Commodity Council]ने किया। उन्होंने आग्रह किया कि योजना के कार्यान्वयन के लिए केन्द्रों की संख्या मौजूदा 350 से बढ़ाकर 3500 किया जाए। प्रतिनिधिमंडल ने यह आग्रह भी किया कि योजना के लिए उचित ब्याज दर निर्धारित किया जाए
वाणिज्य मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि उनके सुझावों पर हितधारकों के साथ चर्चा की जाएगी। मुलाकात के दौरान स्वर्ण बाजार के सामने मौजूद विभिन्न चुनौतियों पर भी चर्चा की गई।