Ad

सड़क मंत्रालय को एनसीआर में अपनी सड़कों की क्षमता का ही ज्ञान नही

(नयी दिल्ली) #सड़कमंत्रालय को #एनसीआर की सड़कों की क्षमता का ही ज्ञान नही सो एन जी टी ने लगा दी फटकार
सड़क मंत्रालय #एनजीटी के समक्ष यह रिपोर्ट पेश नहीं कर सका कि राष्ट्रीय राजधानी में सड़कों की क्षमता के अनुपात में कितने वाहनों को अनुमति दी जा सकती है जिसपर अधिकरण ने मंत्रालय को कड़ी फटकार लगायी है।
एनजीटी अध्यक्ष आदर्श कुमार गोयल की अगुवाई वाली पीठ ने इसे ‘अपराध’ करार दिया और #परिवहनमंत्रालय के सचिव को रिपोर्ट देने का अंतिम मौका दिया।
इसी रिपोर्ट के नहीं मिलने के कारण इस मामले की सुनवाई तीन बार स्थगित की गयी।
मामले की अगली सुनवाई 9 दिंसबर को होगी।
अधिकरण ने यह आदेश बस संचालक मेट्रो ट्रांजिट प्राइवेट लिमिटेड की अर्जी पर सुनवाई करते हुए दिया। याचिकाकर्ता ने यातायात के सुचारू संचालन के लिए सड़कों पर से रेहड़ी-पटरी, फेरी लगाने वालों, निर्माण सामग्री, अनधिकृत पार्किंग वालों हटाने का निर्देश देने का अनुरोध किया था ताकि उसका धंधा बाधित न हो और पर्यावरण की सुरक्षा हो।