Ad

३५ लाख के टायलेट्स के बिना काम नहीं चलेगा|


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक भाजपाई
ओये झल्लेया ये क्या लुट पाई होई है |ओये ये यौजना आयोग वाले एक तरफ तो ग्रामीणों के लिए २२/=जीवन यापन के लिए पर्याप्त मानते हैं और दूसरी तरफ नाश्ता उड़ाने में ही चौरासी लाख रुपयों का बिल बना दिया है|
आर टी आई कार्यकर्ता रमेश वर्मा[हिसार] के जवाब में बताया गया है कि ४२६ दिनों में सिर्फ जलपान पर ही 8418573/=के बिल पास कर दिए गए हैं|
गृह मंत्रालय ने 14 महीने में बैठकों के दौरान चाय-नाश्ते पर 88 लाख 83 हजार 172 रुपये खर्च किया।यानि एक करेला तो दूसरा नीम चड़ा
झल्ला
भाई अगर ऐसा है तो फिर ३५ लाख के टायलेट्स के बिना उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलुवालिया जी का काम नहीं चलेगा|

Comments

  1. Karly says:

    But wanna say that this is extremely helpful, Thanks for taking your time to write this.