Ad

वि‍मान पत्‍तन प्राधि‍करण ने उपलब्ध नियमों को समाहित करके दैनिक उपयोग के लिए नया मैन्‍यूअल बनाया

भारतीय वि‍मान पत्‍तन प्राधि‍करण(AAI) ने मानव संसाधन मैन्‍यूअल HR and Procedure Manual जारी किया| पहले से उपलब्ध विभिन्न परिपत्र+फ़ार्म+को समाहित करके दैनिक जरूरतों के लिए यह प्रक्रिया अपनाई गई है| इससे संगठन के अंदर मानव संसाधन वर्ग की नि‍पुणता वि‍कसि‍त करने में मदद की उम्मीद जताई गई है
नागर वि‍मानन मंत्रालय [ मिनिस्ट्री ऑफ़ सिविल एविएशन] के संयुक्‍त सचि‍व और भारतीय वि‍मान पत्‍तन प्राधि‍करण के अध्‍यक्ष आलोक सिंहा ने मानव संसाधन नीति‍ योजना के साथ मानव संसाधन नीति‍यां और प्रक्रि‍या मैन्‍यूअल जारी किए। यह मैन्‍यूअल संगठन में पहले से उपलब्‍ध वि‍भि‍न्‍न परि‍पत्रों, फॉर्मों के रूप में मानव संसाधन नीति‍यों और प्रक्रि‍याओं के साथ कर्मचारी चार्टर पर नए अध्‍याय वाला एक संकलन है। मानव संसाधन मैन्‍यूअल दि‍न-प्रति‍दि‍न की जरूरतों के लि‍ए सि‍द्धांतों के मार्गदर्शन हेतु तैयार संदर्भ के रूप में कार्य करेगा।