Ad

प्राइवेट एयर लाइन्स पर मनमाने तरीके से किराया वसूलने का लगा रास में आरोप

[नयी दिल्ली] प्राइवेट एयर लाइन्स पर मनमाने तरीके से किराया वसूलने का लगा रास में आरोप
राज्य सभा के सदस्यों ने आज निजी विमानन कंपनियां पर मनमाने तरीके से किराया वसूलने का आरोप लगाया |किराये की निगरानी के लिए नियमन तंत्र स्थापित किये जाने की मांग भी उठाई गई |
बेशक आज से घोषित एयर पोर्ट्स एम्प्लाइज की हड़ताल स्थगित हो गई है ,लेकिन सिविल एविएशन मंत्रालय की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही | राज्य सभा में सांसदों ने निजी एयर लाइन्स पर मनमाने तरीके से बेहद अधिक किराया वसूलने के आरोप लगाये|आसन के साथ ही अनेकों सदस्यों ने एयर लाइन्स की इस मनमानी पर चिंता व्यक्त की और निगरानी तंत्र की मांग की
कांग्रेस के नेता राजीव शुक्ल ने भी प्रश्न काल के दौरान कहा कि प्राईवेट विमानन कंपनियों द्वारा मनमाने ढंग से किराया फिक्स किया जा रहा है |देश की एविएशन सुरक्षा व्यवस्था की जांच के लिए अंतर्राष्ट्रीय नियामक फ़ेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA)का माह के अंत में दौरा भी होना है इसके पश्चात ही भारतीय एविएशन की ग्रेडिंग को तय किया जा सकेगा